कुमाऊँ

ईओ (आईएएस) राहुल आनंद को दी विदाई,ईओ हुए भावुक

नैनीताल। प्रशिक्षण के तहत नगर पालिका में ईओ व एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात 2022 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल आनंद को बुधवार को पालिका सभागार में कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 पर्यावरण मित्रों को एक एक हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विदाई समारोह में पालिका के कर्मचारियों व अन्य संगठनों द्वारा बुके व शॉल देकर सम्मान किया गया इस दौरान कर्मचारियों ने ईओ के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि ईओ के चलते ही वित्तीय संकट से जूझ रही पालिका को काफी हद तक पटरी पा ला दिया गया है।इस दौरान कर्मचारियों सहित ईओ भी भावुक हो गए थे। आगे पड़े क्या कहा ईओ ने…

ईओ राहुल आनंद ने बताया कि एक दिसंबर 23 को उन्होंने पालिका में पदभार ग्रहण किया तो उस समय उनके पास काफी चुनौती थी लेकिन पालिका कर्मचारियों व प्रशासक केएन गोस्वामी के संयुक्त प्रयास से पालिका को वित्तीय हालत से उबारने में हम काफी हद तक सफल रहे।कहा कि उनको पहली बार इतना सम्मान मिला है में इस पल को और इस पालिका को कभी नही भूल सकता है।हम सबने एक परिवार की तरह काम किया है।आगे पढ़ें ईओ की उपलब्धियां

आईएएस राहुल आनंद

वित्तीय माली हालत से पालिका को उबारा।बता दे कि एक दिसंबर को पालिका में आईएएस राहुल आनंद द्वारा ईओ का पदभार ग्रहण करने के बाद से इन 6 महीनों में पालिका की हालत में काफी सुधार आ गया है। पहले अक्सर कई कर्मचारी नदारण रहते थे,लेकिन ईओ की सख्ती के बाद कर्मचारियों ने ईमानदारी से कम करना शुरू कर दिया है।जिससे लोगो के काम भी आसानी से होने लगे है।वही बीते लंबे समय से वित्तीय माली हालत से जूझ रही पालिका को वसूली में तेजी लाकर तथा देनदारों के साथ सख्ती से पेश आकर पालिका को पटरी पर ला दिया है।जहा पहले पालिका कर्मचारियों को तीन से चार माह में वेतन मिलता था।वही अब उसका अंतर कम होकर दो माह हो गया है।नगर,पालिका व कर्मचारी हित में कार्य करने के चलते ही पूरे नगर में वे सभी के चहेते अधिकारी बन चुके थे।यही नही लोगो ने डीएम से उनका कार्य और बढ़ाये जाने की मांग तक कर दी थी। विदाई समारोह में एसडीएम प्रशासक केएन गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ,कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी कर अधीक्षक सुनील खोलिया कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, जफर अली, चंदन भंडारी जितेंद्र राणा, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद महासचिव सोनू सहदेव सहित सभी पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page