नैनीताल। नगर पालिका में अक्सर कर्मचारियों का कार्यालय में समय पर नही आने की शिकायत के बाद ईओ आईएएस राहुल आनंद ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।जिसके चलते अब कर्मचारी भी समय पर कार्यालय पहूंचने लगे है।वही अब ईओ ने फील्ड में तैनात कर्मचारियों के काम काज पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है।आगे पढ़ें
बुधवार को ईओ ने गाड़ी पड़ाव से बारापत्थर,चीना बाबा,नैनीताल क्लब व मोहनको चौराहे में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहूंचे तो इस दौरान 9 सफाई कर्मचारी नदारद पाए गए काफी देर तक भी नही आने पर उनकी एक दिन की अनुपस्थिति लगा दी।बता दे कि वर्तमान में 178 कर्मचारी फील्ड में तैनात है।आगे पढ़ें
ईओ ने कहा कि कार्यक्षेत्र में गैरमौजूदगी पर 9 कर्मचारियों की एक दिन की अनुपस्थिति लगा दी गयी है।कहा कि कार्यलय में मौजूद कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थित के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा।और बिना सूचना के गायब रहने पर सख्त कार्यवाही के साथ साथ वेतन भी रोका जा सकता है।तथा फील्ड में तैनात कर्मचारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी फील्ड कर्मचारी कार्य पर मौजूद नही पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।