शिक्षा

राजकीय आईटीआई बेतालघाट में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ,ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई।

बेतालघाट। राजीकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। संस्थान के प्रभारी एवं अनुदेशक राजेंद्र पांडे ने बताया कि वर्तमान  में आईटीआई में इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रीशियन एवं आईसीटीएसएम व्यवसाय संचालित है।प्रवेश के लिए नोडल आईटीआई, या स्वयं के एंड्राइड मोबाइल या निकटतम साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए आधार कार्ड हाई स्कूल का अंकपत्र एवं एक फोटो व अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।कहा कि आईटीआई करने के उपरांत ऐसा प्रयास किया जाता है कि बेतालघाट संस्थान परिसर में ही रोजगार मेला लगाकर प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिया जा सके, साथ स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षणार्थियों लिए क्या सुविधाएं हैं इसकी जानकारी देने हेतु आईटीआई परिसर में ही विभिन्न बैंकों के एवं जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाता है।आईटीआई करने के उपरांत अग्निवीर योजना के भर्ती के तहत आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को नियमानुसार वरीयता दी जाती है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में राजकीय आईटीआई बेतालघाट मैं आकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा
To Top

You cannot copy content of this page