कुमाऊँ

पर्यटन नगरी में बिना बुकिंग वाले पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से दिया जा रहा प्रवेश


यातायात व्यवधान कर अराजकता उत्पन्न करने वाले पर्यटकों को रूसी बाईपास से किया गया वापस

पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन शुभारंभ के दौरान पर्यटकों की अधिकाधिक आमद से नैनीताल शहर के अधिकांश होटलो मैं बुकिंग एवं पार्किंग स्थलो में वाहनों की पार्किंग फुल होने की स्थिति में जो पर्यटक होटलों की बिना बुकिंग के नैनीताल आगमन कर रहे हैं उन्हें रूसी बाईपास की अस्थाई पार्किंग में रोककर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जा रहा है। अन्य पर्यटक वाहन जो क्षमता से अधिक वाहनों में सवारी लेकर आने वाले/शराब पीकर वाहन चलाने वाले/शांति व्यवस्था भंग करने वाले वाहन चालको को रूसी बाईपास से वापस किया गया जिससे नैनीताल शहर में शांति व्यवस्था/अराजकता एवं यातायात व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो सके। अन्य सभी पर्यटक जिनकी नैनीताल के होटलों में पहले से बुकिंग है उन्हें बिना किसी अवरोध के प्रवेश दिया जा रहा है।

               
यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना
To Top

You cannot copy content of this page