नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त के शक्ति निर्देशों के बावजूद नगर के मलयता स्थित जम्मू लैंड के बाहर अवैध रूप से फड़ लगाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत पर जब पालिका कर्मचारी अवैध फड़ो को हटाने पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की गई है।जबकि यहाँ पर खुद पालिककर्मी द्वारा ही अवैध फड़ का संचालन किया जा रहा है।वही पालिका कर्मी शनी सिलेलान का कहना है कि जब वे अतिक्रमण को हटाने गए तो उनके साथ बदतमीजी की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




