नैनीताल। मंगलवार को नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, संकायाध्यक्षों एवं अधिकारियों से विश्वविद्यालय की वर्तमान और आने वाली चुनौतियों सहित संस्थागत विकास से सबंधित योजनाओं पर चर्चा की।आगे पढ़े
राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों की प्रतिभा का मानक यह नहीं समझा जाना चाहिए कि उन्होंने कितने शोध किये या कितने शोध पत्रिकाओं का प्रकाशन किया बल्कि, उनके ज्ञान से कितने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन हुआ या कितने विद्यार्थी सक्षम हुए। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर पर जाकर उन्हें शिक्षा देने और उनका मार्गदर्शन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम युवा पीढ़ी को ज्ञान-विज्ञान में प्रवीण करते हुए राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित करने के लिए भी प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर उन्होने गांवों को सशक्त बनाने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम पर भी कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति एवम उन्नति के लिए हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।आगे पढ़ें
कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने पर्यटन राज्य मंत्री को विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं के साथ ही खेल, शिक्षा व शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया और आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय अपने अकादमिक, शोध और आधारभूत संरचना की दिशा में देश में एक अग्रणी संस्थान बनेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय में कई नए व्यवसायिक और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों शुरू करने की बात भी कही।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनिता आर्या, कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, क्रीड़ा प्रभारी डॉ नागेंद्र शर्मा,केके पांडे आदि मौजूद रहे।