शिक्षा

राजकीय आईटीआई बेतालघाट में रोजगार मेले का आयोजन 13 अभ्यर्थियों का हुआ चयन


बेतालघाट। शुक्रवार को राजकीय आईटीआई बेतालघाट जनपद नैनीताल परिसर में, अशोक लीलैंड पंतनगर, उधम सिंह नगर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के प्रभारी राजेंद्र पांडे बताया कि इस रोजगार मेले में 52 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।आगे पढ़ें...

बारिश के चलते बहुत से प्रतिभागी उपस्थित नहीं हो पाए, प्रभारी पांडे ने बताया कि आने वाले समय में और कंपनियों द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अन्य अभ्यर्थियों का चयन हेतु प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता के संबंध में क्षेत्रीय जनता ने राजेंद्र पांडे का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि पांडे द्वारा समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिससे आईटीआई कर रहे छात्रों को बेतालघाट आईटीआई से ही रोजगार प्राप्त हो रहा है। साथ ही साथ उनके द्वारा पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए स्वत: रोजगार हेतु विभिन्न बैंकों के मैनेजर जिला उद्योग केंद्र अधिकारी और कर्मचारियों को आमंत्रित कर सेमिनार/ कार्यशाला का आयोजन किया जाता है और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली ऋण हेतु जो भी योजनाएं हैं उनकी जानकारी बैंक मैनेजर एवं जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईटीआई परिसर में छात्रों को दी जाती है। रोजगार मेले को कार्यक्रम को संपन्न करने में प्रभारी राजेंद्र पांडे, कमल पाठक, दीपक चंद्र, हरीश मिश्रा, हरिप्रकाश आदि ने सहयोग दिया,अशोक लीलैंड की ओर से बसंत, वजीर सिंह, पूजा एवं नीरज सिंह पवार ने लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन आईटीआई परिसर में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मित्र पुलिस ने फिर किया कमाल सैलानियों को लौटाए दो लाख
To Top

You cannot copy content of this page