 

नैनीताल। विशब शॉ इंटर कॉलेज में गुरुवार को एकदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के विभिन्न छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा टैंट पिचिंग,मार्च पास्ट, फ्लैग होस्टिंग,गांठे बंधन व अनुशासन से संबंधित कलाओं के बारे में छात्रों को बताया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य वीना मेसी, जिला संगठन कमिश्नर गौण आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									