नैनीताल। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर नगर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओं में मतदान को लेकर काफी जोश देखने को मिला।शिक्षा रोजागर जैसे मुख्य मुद्दों को लेकर युवाओं ने मतदान किया है।आगे पढ़ें क्या कहा युवाओं ने
अपने पहले मतदान को लेकर रुद्रपुर में कार्यरत और खुर्पाताल निवासी लकिता रानी ने कहा कि वे अपने पहले वोट को लेकर काफी उत्सुक थी।और अच्छी शिक्षा सुविधा व रोजगार को लेकर उन्होंने मतदान किया है।वही नोएडा निजी कंपनी में एचआर के पद पर तैनात खुर्पाताल निवासी भावना ने अपना पहला वोट डालते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर को ओर बेहतर बनाया जा सकता है।गांव में मूलभूत सुविधाओं के चलते भी पलायन हो रहा है अगर पलायन को रोकना है तो फिर कम से कम मूलभूत समस्याओं को दूर करना होगा।एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से पढ़ाई कर रही थापला निवासी सुमन पंत भी अपने पहले मतदान के बाद काफी खुश थी।सुमन का कहना भी था कि सभी को मतदान करना चाहिए और आने वाली सरकार को खसकर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने चाहिए।कहा कि डिजिटल के दौर में आज भी थापला सहित दर्जनों गांव में इंटरनेट सुविधा नही है जिससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।