कुमाऊँ

शिक्षा,स्वास्थ्य,नशा व मनरेगा चार मुद्दों को लेकर वीरांगना संगठन बेतालघाट की बैठक

नैनीताल। वीरांगना संगठन बेतालघाट के द्वारा बुधवार को नगर के तल्लीताल अशोक होटल में चार अहम मुद्दों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक सरिता आर्या, एसीएमओ जगदीश जोशी तथा तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर द्वारा संगठन की महिलाओं को संबोधित किया।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनीता साही ने बताया कि  पंचायतो में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना तथा सामाजिक मुद्दों पर कार्य करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। कहा कि बुधवार को भी स्वास्थ्य,शिक्षा,मनरेगा व शराब पर पाबंदी जैसे चार अहम मुद्दों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया।

उंन्होने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में एक एएनएम केंद्र खोला जाए जिससे करीब 8 पंचायतो की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।तथा बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट,गरजोली,धनियाकोट,समिलखां व ऊंचाकोट इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए।वही ब्लॉक में शराब व जुंवे का प्रचलन काफी बढ़ चुका है,जिसके चलते कई परिवार बरबाद हो चुके है,और नशे के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ता जा रहा है इसलिए इसपर रोक लगाई जाए।और मनरेगा का बीते दो वर्षों से भुगतान नही किया गया है,जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है,तथा मनरेगा की मजदूरी में बढ़ोतरी की जाए। तथा इन सभी प्रस्तावों को लेकर जल्द ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

साथ ही उन्होंने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सख्त सजा की मांग की है।

इस दौरान तल्ली पाली ग्राम प्रधान चंपा देवी,बिमला, मीना,दीपा, गीता,कविता,किरन देवी,प्रेमा देवी,गीता देवी,मीना देवी,लीला देवी,कविता आर्य,सीता देवी,माया देवी,विमला देवी,इंदु जोशी,सुनीता,हंसी देवी,भगवती बोहरा,बिमला आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page