नैनीताल। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल लीलाधर व्यास ने बोर्ड परीक्षाफल में अपेक्षित सुधार के लिए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को रणनीति बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस क्रम में गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज नौकुचियाताल में निरीक्षण किया और कार्यों का जायजा लिया।
एडी ने के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा 9 में कला विषय के दौरान घास ले जाती महिला का सुन्दर चित्र बनाये जाने पर साक्षी पडलिया को सम्मानित भी किया। शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में अभी 161 छात्र/छात्रायें पंजीकृत हैं। विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति होने पर उन्होंने प्रसन्नता जताई।
अपर निदेशक ने इस दौरान शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा विद्यालय का गत वर्ष का हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल 77.77 प्रतिशत एवं इन्टर का 81.48 प्रतिशत रहा है। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि आगमी बोर्ड परीक्षाफल शत प्रतिशत रहे, इस सम्बन्ध में अभी से कड़ी मेहनत की जाये। उन्होंने कहा शिक्षक अपने विषय को रूचिकर बनाते हुये बोर्ड परीक्षाफल में सुधार लाये जाने के लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत कराकर परीक्षाफल में सुधार लाने का प्रयास करें। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, हिमांशु रावत आदि मौजूद रहे।