नैनीताल

पर्यावरण मित्र फिर हुए नाराज, नगर पालिका पर लगाए गंभीर आरोप

नैनीताल। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा शनिवार को पालिका अध्यक्ष सचिन ने की तथा अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के अनुसार सफाई कर्मचारियों की मांगों को पिछले दो वर्षों से नगर पालिका द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, उन्होंने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सफाई कर्मचारियों के प्रति व उनके अधिकारों के प्रति नगरपालिका एक सोची-समझी नीति के तहत जातिवाद की भावना से उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है, और ना ही उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रही है, जबकि पर्यावरण मित्र नगर पालिका की रीढ़ की हड्डी है, तब भी उनकी समस्याओं को हमेशा से ही अनदेखा किया गया है।

महासचिव सोनू सहदेव ने बताया कि बीते तीन वर्षों से सफाई कर्मचारियों को बरसाती उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों को काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों को वेतन 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से नहीं दिया जा रहा है। तथा बीते चार वर्षों से मृतक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का भुगतान नहीं हो पाया है। वही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान बिना कटौती के जल्द से जल्द किया जाना चाहिए,  सर्दियों में पर्यावरण मित्रों को गर्म कंबल वितरित किए जाते थे लेकिन बीते तीन वर्षों से कंबल का वितरण भी नहीं किया गया है। नगर पालिका में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत पर्यावरण मित्र जिन्होंने 10 वर्ष पालिका में कार्य किया है और उनका स्वर्गवास हो चुका है,ऐसे में उनके स्थान पर उनके परिवार के किसी सदस्य को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page