नैनीताल। दो दिवसीय निजी दौरे पर मंगलवार को नैनीताल पहुंची विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने पाषाण देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली के लिए कामना की।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि काफी वर्षों बाद नानी के घर पहुंचने का सौभाग्य मिला है।जिससे मेरी बचपन की यादें ताजा हो गई है। कहां की आगामी बजट सत्र का आयोजन गैरसैण में होने जा रहा है,जिसमें सभी विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को रख पाएंगे। साथ ही केंद्रीय बजट को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाया है।तथा बैक डोर भर्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इस पर कुछ भी कहना उचित नही होगा।कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है।तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आगामी परीक्षाओं में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरते जाने के निर्देश दिए है। वही जोशीमठ व नैनीताल के बलियानाले में हो रहे भूस्खलन को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार काफी गभीर है।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,मनोज जोशी,सभासद मोहन नेगी,कैलाश रौतेला,दयाकिशन पोखरिया,भूपेंद्र बिष्ट,अतुल पाल,रोहित भाटिया,विश्वकेतु,मोहित लाल साह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।