नैनीताल। दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का आज (शुक्रवार) शुभारंभ होगा।जिसके लिए मूर्ति निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।शुक्रवार सुबह कलश यात्रा के बाद देर शाम नयना देवी मंदिर प्रांगण में मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियो को भक्तों के दर्शनार्थ रख दिया जाएगा।वही डीएसए मैदान में आयोजित सांस्कृतिक मंच पर भी दशमी 24 अक्टूबर तक विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमे 23 अक्टूबर को स्टार नाइट के दौरान प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।तथा पहली बार मंच पर महिलाओं द्वारा कुमाउं की पहचान झोड़े का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही डीएसए मैदान में मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।जिसमे दुकानों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है साथ ही बच्चो के मनोरंजन के लिए झूले आदि की व्यवस्था भी की गई है।आगे पढ़ें
उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल ने बताया कि शुक्रवार महाष्टमी को सुबह कलश यात्रा,सष्टि पूजा,दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शाम को स्थापना,आमंत्रण,अधिवास व संध्या आरती।शनिवार महा सप्तमी को सुबह पत्रिका लेकिंग व सप्तमी पूजा,पुष्पांजलि व सुंदरकांड पाठ,देवी भोग व सांस्कृतिक कार्यक्रम,संध्या आरती व अर्ध रात्रि पूजा।रविवार महा अष्टमी को महाष्टमी पूजा समापन,पुष्पांजलि व देवी भोग,सांस्कृतिक कार्यक्रम,संधि पूजा समापन,संध्या आरती व दीपदान।सोमवार महा नवमी को महानवमी पूजा समापन, पुष्पांजलि,हवन यज्ञ,कन्या पूजन व विशाल भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व संध्या आरती।मंगलवार विजयादशमी को महादशमी पूजा समापन,दर्पण विसर्जन व देवी वरण,अंत में नैनीझील में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।