नैनीताल।अपर मॉल रोड क्षेत्र के सभासद पुरन बिष्ट के प्रयासों से जिला पंचायत रोड का सुधारीकरण का कार्य शनिवार से शुरू हो चुका है।वही सभासद ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि अगले एक सप्ताह तक सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा ऐसे में रोड यातायात के लिए बाधित रहेगी।इसलिए मार्ग पर अपने वाहनों को लेकर नही आए क्योंकि कुछ दिनों की दिक्कत हो सकती है लेकिन फिर आगे सालों तक लोगो को समस्या से नही झूझना पड़ेगा।बता दे कि पुरन बिष्ट ने अपने क्षेत्रवासियों से जो वादे किए थे वे धीरे धीरे पूरे हो रहे है।जिसके चलते लोग भी सभासद कार्यो से काफी खुश दिखायी दे रहे है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




