नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग की छात्रा पूर्णिमा कार्की का चयन पीएचडी हेतु आईआईटी गांधीनगर गुजरात में हुआ है।पूर्णिमा ने बीएससी तथा एमएससी डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग से किया,और गेट की परीक्षा पास की एवं आईआईटी में पीएचडी हेतु प्रवेश पाया है।पूर्णिमा मालडन कॉटेज निवासी तथा जल संस्थान में कार्यरत भीम सिंह कार्की तथा सुमन कार्की की पुत्री है।पूर्णिमा बचपन से ही मेधावी रही है।उनकी इस उपलब्धि पर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,प्रो आशीष तिवारी,डॉक्टर महेश आर्य,विभागाध्यक्ष प्री प्रदीप गोस्वामी,प्री संतोष कुमार,राजीव उपाध्याय,डॉ. दीपा आर्य,डॉ.मनीषा,निर्मित साह ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
डीएसबी की छात्रा पूर्णिमा ने किया कुमाउं विश्वविद्यालय का नाम रोशन
By
Posted on