शिक्षा

डीएसबी के छात्र-छात्राएं कुमाउंनी गीतों पर जमकर थिरके,नेताप्रतिपक्ष आर्य ने दिए सफलता के टिप्स

नैनीताल। डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में छात्र संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आरंभ 2023 कार्यक्रम के समापन समारोह में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद महेंद्र पाल व पूर्व विधायक संजीव आर्य की मोजूदगो में छात्रों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमो से पूरे हॉल में मौजूद छात्रों को झमने पर मजबूर कर दिया।आगे पढ़ें

शनिवार को आरंभ कार्यक्रम के समापन समारोह में सबसे पहले छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ की जिसके बाद केन फील्ड की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य से खचाखच भरे एएन सिंह हॉल में बैठे हजारो छात्र-छात्राओं को भी झूमने पर मजबूर कर दिया इस दौरान छात्राओं ने कुमाऊनी व पंजाबी गीतों पर नृत्य किया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

मुख्य अतिथि यशलाल आर्य ने छात्रों संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन हमारे पूरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है।यही से हमको अपने भविष्य की भी चिंता शुरू हो जाती है।इसलिए हमको कड़ी मेहनत कर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए।कहा कि डीएसबी के छात्रों द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो को देखकर यकीन हो गया है कि यहां के छात्र प्रतिभा के धनी होते है।
अति विशिष्ट अतिथि संजीव आर्य ने आयोजक मंडल के सभी छात्र संघ के पदाधिकारियों को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि आज डीएसबी के छात्रों का जोश देखकर मुझे भी अपना छात्र जीवन याद आ गया।कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी जरूरी है।और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए

कांग्रेसियों ने किया भब्य स्वागत।नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य का नैनीताल पहूंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वगत किया। तथा आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। स्वागत करने वालों में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,मुन्नी तिवारी भावना भट्ट,मुकेश जोशी मंटू, कुंदन बिष्ट,गोपाल बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल,सभासद राहुल पुजारी, सभासद सुरेश चंद्रा,
धीरज बिष्ट,पीकेशर्मा,जेके शर्मा,कैलाश अधिकारी,बंटू आर्य,कमल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page