सरकार के दबाव में विश्विद्यालय नही कर रहे है छात्रसंघ चुनाव:पूर्व सांसद महेंद्र पाल
नैनीताल। छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर डीएसबी परिसर के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने राज्य अथिति गृह में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
शनिवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष पूर्व सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में डीएसबी परिसर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, दीपक रुबाली,राजेंद्र परगाई,सुंदर सिंह मेहरा,पंकज भट्ट, अंकित चंद्रा,नितिन देवल,मोहित पंत, दिग्विजय मेहरा आदि वर्तमान व छात्रसंघ चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेताओं ने जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की है।
महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी होती है। और यही ये युवाओं को राजनीति की ट्रेनिंग मिलती है। और अब कोरोना का आतंक भी खत्म हो चुका है। लेकिन फिर भी सरकार के दवाव में विश्वविद्यालय चुनाव नही करा रहे है,जो कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कहा कि सरकार को युवाओं की आवाज को दबाने नही दिया जाएगा। ओर अगर जल्द छात्रसंघ चुनाव के तारीख का एलान नही किया गया तो सभी पूर्व व वर्तमान छात्र नेता आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
छात्र नेताओ ने कहा कि जब विश्विद्यालय में दीक्षान्त समारोह का आयोजन हो सकता है।और विधानसभा चुनाव हो सकते है तो फिर छात्र संघ चुनाव क्यों नही कराए जा रहे है।