शिक्षा

डीएसबी परिसर नैनीताल की हिमांशु लोहनी को मिला यंग साइंटिस्ट पुरस्कार

नैनीताल। डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग की सहायक प्रो डॉक्टर हिमांशु लोहनी को सातवे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस इन हाइब्रिड मोड ऑन ग्लोबल रिसर्च इनिशिएशन फोर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंस में यंग साइंटिस्ट पुरस्कार दिया गया।

जंतु संरक्षण व सतत विकास पर उन्हे सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो एलएमजोशी, प्रो एलएस लोधियाल, प्रॉक्टर नीता बोरा ,शोध निदेशक ललित तिवारी,डॉ. आशीष तिवारी ,डॉ. महेश आर्य, जंतु विज्ञान विभाग के सतपाल बिष्ट ,प्रो हरीश बिष्ट डॉ दीपिका गोस्वामी डॉ दीपक कुमार ,डॉ संदीप मैंडोली ,डॉ नेत्र पल शर्मा ,डॉ उजमा ,दिव्य पांगते,सीता देवी सहित शोधार्थियों व कूटा के और से प्रो ललित तिवारी डॉ विजय कुमार डॉ प्रदीप कुमार डॉ सीमा चौहान ,डॉ रितेश साह आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग सड़क धंसने व पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी सुरक्षा को लेकर आवागमन बंद
To Top

You cannot copy content of this page