

नैनीताल। 27 सितंबर को प्रस्तावित छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।वही डीएसबी परिसर से छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए प्राची नेगी भी चुनावी मैदान में उतरी है।डीएसबी परिसर से 9.9 सीजीपीए के साथ बैचलर ऑफ आर्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट प्राची नेगी वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के प्रतिष्ठित डीएमएस कैंपस से मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं।प्राची नेगी ने कहा कि प्रत्याशी मौद्रिक शक्ति से प्रेरित होकर अस्वास्थ्यकर प्रथाओं का सहारा ले रहे है।जो कि परिसर की पवित्रता और भावना के लिए उचित नही है है। पैसे और अनैतिक साधनों का उपयोग छात्र राजनीति को गंदा कर रहा है तथा छात्र व संस्थान के समग्र लोकाचार प्रभावित हो रहे है।कहा कि मैं इस चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती हूं ताकि जरूरी बदलाव ला सकूं। यह हमारा कॉलेज है, जहां मेरे जैसे अनगिनत छात्रों ने अपने सपनों और आकांक्षाओं को पोषित किया है। हमें इसे कुप्रथाओं से बचाना होगा और सभी छात्रों के लिए एक स्वस्थ, सहायक वातावरण बनाने की दिशा में काम करना होगा। बता दे कि प्राची पेशे से एक समर्पित शिक्षिका हैं जिन्होंने अपने अल्मा मेटर के बेहतर भविष्य के लिए अपने करियर को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
