

















नैनीताल।दो वर्षों के बाद अब आखिरकार कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है।जिसके बाद छात्र नेताओं सहित प्रत्याशियो ने भी राहत की सांस ली है।आगामी 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी,जबकि मंगलवार 23 सितंबर को नामांकन पत्रों की विक्री,24 को नामांकन,25 को पत्रों की जांच तथा इसी दिन नाम वापसी भी होगी तथा 26 को प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद आम सभा का आयोजन तो 27 को मतदान व उसी दिन देर शाम तक मतगणना व परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।वही डीएसबी परिसर में भी अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी ने तनिष्क मेहरा को अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया है अब उनका मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी करन सती के साथ होगा।जबकि एनएसयूआई इस बार अध्यक्ष पद के बजाय सचिए पद पर ही चुनाव लड़ रही है।तनिष्क मेहरा के साथ एबीवीपी जैसा मजबूत संगठन है तो वही करन सती के साथ पूर्व छात्र नेता व काले झंडे के लोग भी दिखाई दे रहे है।तथा छात्रों के मध्य अगर पकड़ की बात करे तो उसमें करन सती तनिष्क से आगे दिखाई दे रहे है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
