

















नैनीताल।27 सितंबर को प्रस्तावित छात्र संघ चुनाव के लिए डीएसबी परिसर से अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी ने तनिष्क मेहरा को अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया है।तो वही रविवार को नैनीताल क्लब में काले झंडे ने करन सती को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो वही इस दौरान पूर्व छात्र नेता व सभासद अंकित चंद्रा व मोहित गोयल की टीम महरून,टीम गोल्डन,टीम ग्रीन,टीम पिंक,टीम सिल्वर व टीम रेड सहित कुल 6 छात्र संगठनों ने भी अपना समर्थन काले झंडे को दिया है। बता दे कि तनिष्क मेहरा के साथ एबीवीपी जैसा मजबूत संगठन है तो वही करन सती के साथ पूर्व छात्र नेता व 6 छात्र संगठनों का समर्थन मिल चुका है।ऐसे में अब दोनों के मध्य कड़ा मुकाबला हो सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
