
नैनीताल।डीएसबी परिसर में आयोजित दो दिवसीय संकल्प कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी करन सती द्वारा कार्यक्रम के समापन समारोह में करीब 1500 छात्रों के बीच रिफ्रेशमेंट का वितरण किया गया।बता दे 27 सितंबर को संभावित छात्र संघ चुनाव के लिए करन सती अभी तक सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे है।और इसके लिए वे बीते तीन वर्षों से मेहनत कर रहे है।जिसके चलते छात्रों के मध्य उनकी काफी अच्छी पकड़ देखने को मिल रही है वही छात्र नेता मोहित गोयल,पूर्व छात्र नेता व वर्तमान नगर पालिका सभासद अंकित चंद्रा भी का भी उनको पूरा सहयोग मिल राह है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
