कुमाऊँ

डीएसए पार्किंग का टेंडर एक करोड़ 27 लाख में 31 मार्च तक के लिए सुमित जेठी के नाम

नैनीताल। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में प्रशासक केएन गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा,ईओ अतुल भंडारी सहित गठित टीम द्वारा नगर के मल्लीताल स्थित डीएसए पार्किंग की निविदा खोली गई जिसमें उमेश चंद मिश्रा,नवीन अग्रवाल,विमल बिष्ट,हिमांशु त्यागी व सुमित जेठी सहित कुल पांच लोगों द्वारा आवेदन किया गया था। और सभी आवेदक टेक्निकल बिट में सही पाए गए। लेकिन फाइनेंसियल बिट में सुमित जेठी द्वारा सबसे अधिक एक करोड़ 27 लाख 77 हजार 7 सौ 77 रुपये की बिट डाली गई थी।जिसके चलते अगले वर्ष 31 मार्च तक के लिए पार्किंग के संचालन की जिम्मेदारी सुमित जेठी को दी गई है।आगे पढ़ें…..

बता दे कि चुनाव से पूर्व ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी लेकिन आचार संहिता लगने के चलते टेंडर नहीं खोले गए। जिसके चलते बीते दो वहां से पार्किंग का संचालन स्वयं कर रही है जिससे पालिका को हर रोज तीस हजार की आय हो रही है लेकिन इसमें पालिका के करीब एक दर्जन कर्मचारी भी लगाए गए हैं। लेकिन अब शासन से अनुमति मिलने  बाद शुरूवार को निविदा खोली गई। इससे पालिका को एक करोड़ 27 लाख की आय होगी।जिससे पालिका में बीते चार माह से वेतन का इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारी को भी वेतन मिल पाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page