नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित
दुर्गा महोत्सव में दशमी के दिन बुधवार को मां दुर्गा के डोले को विसर्जित किया गया। इससे पूर्व नयना देवी मंदिर परिसर से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान शहर मां दुर्गा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। भारी संख्या में लोगों ने शोभायात्रा में शिरकत की। महिलाओं और स्कूली बच्चे भजन और ढोल की थाप पर जमकर थिरकते दिखे। इस दौरान देवताओं की वेशभूषा में सजे स्कूली बच्चे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। पूरे नगर में भ्रमण के बाद देर शाम मां दुर्गा की मूर्तियों को पाषाण देवी मंदिर के समीप विसर्जित किया गया।
इस दौरान नगर के विभन्न स्कूलों के स्कूली बच्चे
मां दुर्गा की मूर्तियों के साथ विभिन्न स्कूली बच्चे शोभायात्रा में शामिल रहे। शहर के भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, लवली स्कूल, रामा मांटेसरी, नैनी पब्लिक स्कूल, कन्या जूनियर, आदर्श कमेटी समेत अन्य स्कूलों के पारंपरिक व देवताओं की वेशभूषा में सजे बच्चे आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। वही शोभायात्रा के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने भजन गायन किया।
मां दुर्गा महोत्सव का शहर में डोला भ्रमण में भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पंजाबी महासभा द्वारा नानक होटल के समीप प्रसाद वितरण किया गया वहीं तल्लीताल बाजार में पंजाबी ढाबे द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया और क्रांति चौक तल्लीताल पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह के सौजन्य से भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर विक्रम स्याल, प्रितपाल सिंह, सुमित खन्ना अमित प्रीत सिंह धर्मेंद्र शर्मा प्रेम कुमार शर्मा राजेंद्र मेहरा नासिर खान पवन बिष्ट कमलेश जोशी रामेश्वर शाह भंडारे में प्रसाद वितरण में सम्मिलित थे।
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष चंदन कुमार दास, त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव नरदेव शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, दीप चंद्र जोशी, शिवराज नेगी, राकेश कुमार, तृप्ति गुहा मजूमदार, दिनेश चंद्र भट्ट, शंकर गुहा मजूमदार, उमेश मिश्रा, मंजू रौतेला, सरस्वती खेतवाल, आशीष वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।