कुमाऊँ

नशे से दूरी में,जागरूकता है जरूरी पुलिस ने जीजीआईसी सूफी में छात्रों को किया जागरूक

स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से आज मुक्तेश्वर थाना अध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा मुक्तेश्वर क्षेत्र के जीजीआईसी. स्कूल सूफी में स्कूली छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया गया कि नशा दिन प्रतिदिन हमारी युवा पीढ़ी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से खोखला करता जा रहा है,इसलिए नशे से बचने का प्रथम उपाय हमारी जागरूकता ही है। उंन्होने छात्रों से कह यदि आपके आस पड़ोस या समाज में कोई भी व्यक्ति नशा (चरस, गांजा, अफीम, स्मैक, कच्ची शराब) आदि बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना 75190 51905 व 97192 91929 पर निसंकोच शिकायत कर सकते हैं। तथा सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह गुप्त रखा जाता है। 

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी
To Top

You cannot copy content of this page