कुमाऊँ

भीमताल में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

विकासखण्ड भीमताल में नशे के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयेाजित किया गया। कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में नशे के प्रति बढ़ रहे चलन पर चिंता जताई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट, विशिष्ठ अतिथि सीडीओ डा. संदीप तिवारी व मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने कहा कि युवाओं का नशे के प्रति झुकाव चिंताजनक है। अभिभावकों को भी खासतौर पर अपने बच्चों की गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने कहा कि बच्चों का खेल गतिविधि से दूर होना भी नशे के प्रति झुकाव का एक मुख्य कारण है। बच्चों को खेलकूद शारीरिक गतिविधियों से जोड़ना तथा उनसे संवाद करना इससे बचने का बेहतर विकल्प हो सकता है। उन्होने नैनीताल शहर व आसपास में चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने नशे के व्यापार से जुड़े लोगों की तह तक जाने पर ही इस समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होने जिला प्रशासन से इस पर मुहिम तेज करने की अपील की

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक
To Top

You cannot copy content of this page