भवाली: बीते कई महीनों से भवाली और आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते क्षेत्र वासियों को कई किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिसको लेकर भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे द्वारा बीते दिनों जल संस्थान कार्यालय के बाहर पानी की समस्या को दूर करने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया गया था। लेकिन अभी तक पेयजल समस्या को जल संस्थान द्वारा दूर नहीं किया गया जिसको लेकर आज एक बार फिर से व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर से प्रदर्शन किया। इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।साथ सहायक अभियंता के माध्यम से अधिशासी अभियंता को पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन के अनुसार देवी मंदिर के समीप विगत 4 माह से पानी की गंभीर समस्या हो रही है विभागीय कर्मचारियों को बार बार अवगत किया जाने पर भी किसी प्रकार का समाधान नहीं हो पा रहा है। मेन रोड की बंद हो चुकी पुरानी लाइनों को नई लाइनें देने की मांग की, साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में लाइनों में दो समय पानी मिलता था लेकिन वर्तमान में एक समय पानी मिलता है वह भी कम समय के लिए। इसी के साथ उन्होंने मोहल्ले में जो भी टुल्लू पंप लगे हुए हैं उन्हें तुरंत बंद करवाने की मांग की। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि सभी वार्डों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है जिसके चलते उन्होंने जल्द से जल्द समस्या को ध्यान में रखते हुए समस्या से निजात दिलवाने की मांग की।
भवाली में पेयजल समस्या,सहायक अभियंता को सौपा ज्ञापन
By
Posted on