नैनीताल। भीमताल के नवनिर्वाचित वार्ड बिलासपुर मे पिछले कई दिनों से लोगो को पेयजल क़िल्लत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगो ने जल संस्थान के प्रति रोष व्यक्त करते हुए बताया कि विभाग के उदासीन रवैये के चलते लोग प्रकृतिक जल स्रोतों मे निर्भर रहने को मजबूर है। दो माह पूर्व बिछी पाइप लाइनों के मे अब तक पानी की सप्लाई नही है। जबकि पुरानी लाइन मे पानी की आपूर्ति लचर अवस्था मे होने के साथ ही पानी की सप्लाई बेहद कम है। वार्डवासियों ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन ब्रजवासी को समस्या से अवगत कराते हुए कहा विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई समाधान नही किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों मे रोष व्याप्त है। ब्रजवासी ने नगर प्रशासन व विभाग से जल्द से जल्द पेयजल समस्या से निजात दिलाने की माग की। रोष व्यक्त करने मे राजेन्द्र सिंह भगत,संतोष मेहता, प्रदीप मेहता, मोहित भगत, राहुल मेहता, हिमांशु मेहता, हिमानी मेहता, हर्षिता भगत, रोहित आर्य, भरत जोशी सहित अन्य रहे।
भीमताल मे पेयजल समस्या से लोगो मे रोष
By
Posted on