कुमाऊँ

पेयजल संकट:पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी खुद पहूंचे टैंकरों की व्यवस्था देखने

नैनीताल।बीते चार दिनों से आधे नैनीताल में पानी की आपूर्ति नही होने से परेशान लोग रविवार को मल्लीताल रिक्शा स्टैंड चौराहे पर धरने में बैठ गए। इल दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में लोग बीच सड़क में धरने पर बैठ गए। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा है कि बीते चार दिनों से लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।जिसके बाद मौके पर पहूंचे एसडीएम ने धरना दे रहे लोगो को आश्वासन दिया कि सोमवार सुबह तक पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।और तब तक टैंकरों के माध्यम से पानी पंहुचाया जाएगा,तब जाकर धरने पर बैठे लोग माने।वही पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि अगर सोमवार सुबह तक पानी की आपूर्ति नही की गई तो वे लोग फिर से सड़क के बीचोबीच धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।जिसके बाद पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी स्वयं पानी के टैंकर के साथ अलग-अलग क्षेत्रो में पहूंचे।इस दौरान वेद साह,चरनजीत सिंह,संजय कुमार,सिद्धार्थ टंडन,विनोद,संजय कुमार,भूपेंद्र सिंह रौतेला,मनोज सनवाल,विनीता,प्रकाश चंद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार
To Top

You cannot copy content of this page