नैनीताल।चंद्रयान-3 अभियान में शामिल राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के पूर्व छात्र एवं बेंगुलुरु के यूआर राव सेटेलाइट सेंटर के क्वालिटी एश्योरेंस ग्रुप इसरो में कार्यरत वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र पाल सिंह का सोमवार को नैनीताल पहूंचने पर संस्था परिसर में भब्य स्वागत किया गया।इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ नेता एवं अध्यक्ष डॉ. गणेश उपाध्याय भी मौजूद रहे।वही डॉ. महेंद्र पाल द्वारा छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए।तथा छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि आज 38 साल बाद उनको अपने कॉलेज में आने का अवसर मिला है।साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि सोच बड़ी रखे क्योंकि जितना बड़ा सोचेंगे तो उतना ही बड़ा बनेंगे।आगे पढ़ें
स्पेस मिशन काफी चुनौती पूर्ण था लेकिन टीमवर्क लीडरशिप व सरकार के सहयोग से यह सफल हो पाया।जिसके चलते पूरे विश्व में भारत का नाम एक बार फिर रोशन हुवा।अगला मिशन सूर्य की स्टडी का है जो 22 जनवरी 2024 तक पहूंचने की उम्मीद है।चंद्रयान 3 की तरह ही इसका भी सफल होने की पूरी उम्मीद है जिससे हमें सूर्य की जानकारी एकत्र करने में काफी मदद मिलेगी।इस दौरान प्रधानाचार्य आनंद सिंह बिष्ट, विभागाध्यक्ष प्रतिभा आर्या, नीरज वर्मा, शांतनु वर्मा, रंजना रावत, सुमित किमोठी, व्याख्याता नवनीत मिश्र, भावना आर्य, अंजली प्रसाद, लक्ष्मी गोस्वामी, जया बोहरा, प्रतिभा आर्या, शालिनी, राजेश लोहनी, कविता नेगी, बबीता आर्या, कर्मशाला अनुदेशक सुभाष पांडेय, कमल किशोर, विनोद कुमार, राजेश पांडेय, हरेंद्र देव, सौरभ जोशी आदि मौजूद रहे।