नैनीताल। यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 19 वीं रैंक हासिल कर प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी पिथौरागढ़ की डॉ दीक्षा जोशी का केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सम्मानित किया। मंत्रालय की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। केंद्रीय मंत्री ने दीक्षा की सफलता को अनुकरणीय व प्रेरणादायक बताते हुए युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया। इस अवसर पर दीक्षा के पिता व उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर दीक्षा ने कहा कि उसे भले ही अभी आइएएस कैडर आवंटन नहीं हुआ है लेकिन उसकी इच्छा हिमालयी राज्य में सेवा की है। आईएएस बनकर वह महिला स्वास्थ्य व ग्रामीण इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी पर फोकस करेंगी। पहाड़ी इलाकों में शिक्षा समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने युवाओं से अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठोर मेहनत करने का आह्वान किया।
डॉ दीक्षा जोशी को केंद्रीय कार्मिक राज्य मत्री जितेंद्र सिंह ने किया सम्मानित
By
Posted on