नैनीताल।अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल द्वारा नगर पालिका की आय में बढ़ोतरी को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। वही पूर्व में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क वसूली का गजट प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार से पालिका ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क लेना शुरू कर दिया है। जिसके लिए पालिका द्वारा 31 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सभी वार्डों में नियुक्त कर दिया गया है। जो हर माह डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क एकत्र करेंगी,जिससे नगर पालिका को हर माह करीब 10 लाख की आमदनी होगी। इसके एवज में पालिका महिलाओं को 15 फ़ीसदी प्रोत्साहन राशि देगी। वहीं पालिका हित में अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल द्वारा चलाई गई इस मुहिम पर सभी सभासदों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे पालिका कि आई में बढ़ोतरी होगी।आगे पढ़ें…….
किसको कितना देना होगा चार्ज।प्रति परिवार 60 रुपये,गरीबी रेखा से नीचे 20,रेस्टोरेंट 330, होटल 20 कमरों तक दो हजार,20 से 50 कमरों तक पांच हजार व 50 से अधिक कमरों तक दस हजार,कार्यालय 50 कर्मचारी तक 330 रुपये,50 से 100 तक 550 रुपये,100 से 300 तक 1100 रुपये तथा 300 से अधिक 1350 रुपये,सिनेमा हॉल 500,दुकान 110,सरकारी स्कूल 100 रुपये तथा निजी स्कूलों को 600 से दस हजार रुपये तक प्रति माह कूड़ा कलेक्शन शुल्क देना होगा।आगे पढ़े…….
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि शुक्रवार से वाडू में नियुक्त 31 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुल्क एकत्र करना शुरू कर दिया है। कहा कि सहायता समूह की महिलाओं की ओर से नगर में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान,आवासीय भवनों, विद्यालयों आदि से पालिका की ओर से किए जा रहे कूड़ा उठान के एवज में यूज़र चार्जेज़ वसूल किया जाने लगा है।साथ ही महिलाएं महिलाएं स्वच्छता अभियान के लिए अपने वार्डो में जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएंगी।और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर किसी भी शिकायत पर पालिका को सूचना देंगी जिससे पालिका समस्या का तुरंत निस्तारण करेगी।