विशेष आभार फ़ोटो व वीडियो मनोज साह जगाती नैनीताल। सरोवर नगरी में बीते शुक्रवार से लगातार बारिश व ओलावृष्टि का दौर शुरू है। जिसके चलते नैनीझील का लबालब हो चुकी है तो वही जगह जगह पानी भरने से व सीवर ओवरफ्लो होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।सोमवार को भी सुबह से ही तेज गर्जना के साथ नगर में बारिश व ओलावृष्टि हुई जिससे स्कूली बच्चो व कार्यालय जाने वाले लोगो को फजीहत उठानी पड़ी तो सैलानियो ने ओलावृष्टि के साथ खेलकर लुत्फ उठाया।आगे पढ़े
सोमवार तड़के एक बार फिर से तेज गर्जना के साथ जमकर बारिश हुई तो वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों स्नो व्यू, आयार पाटा ,नैना पीक, हिमालय दर्शन में हुई जमकर ओलावृष्टि से बर्फवारी का आकार ले लिया था,मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था की जैसे प्रकृति ने सफेद चादर ओढ़ ली हो।और सैलानियो को भी इस बार बर्फवारी का आनंद लेने का मौका नही मिला तो अब ओलावृष्टि ने उनकी काफी हद तक उम्मीदे पूरी कर दी।