चुनाव

2017 की भूल को 2022 में न दोहराए, नेता नहीं बेटा को वोट दें: निर्दलीय प्रत्याशी लाखन नेगी


भीमताल। फरवरी-मार्च में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भीमताल विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके पूर्व रामगढ़ ब्लॉक प्रमुख तथा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य लाखन नेगी ने भी अब चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और उनको ग्रामीणों का काफी समर्थन भी मिल रहा है।


गुरुवार को लाखन सिंह नेगी ने भीमताल ब्लॉक के ग्रामसभा अलचौना (नयना), पिनरो (भटेलिया), नगर पंचायत जून स्टेट वार्ड 6 आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनको ग्रामीणों का भारी जन समर्थन भी मिला साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना अपने स्तर से उनका निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।


नेगी ने कहा कि वह राजनीति में सेवाभाव से आना चाहते है, उन्हें भीमताल विधानसभा के नागरिकों के लिए बहुत कार्य करने है। उनके द्वारा वर्तमान में भी विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि 2017 में भीमताल की जनता से एक भूल हुई, जिसके चलते यहां के विकास कार्य ठप पड़े हुए है।इसलिए आगामी चुनाव में आपको गलती को सुधारना होगा। इस बार नेता की जगह एक बेटा को चुनना है। 

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक


इस दौरान गौरव भट्ट, आनंद भट्ट, मुकेश पलड़िया, सतीश थापा, हेम, बीडीसी यशपाल, गोविंद राम, दीप चंद्र, करन दनाई, नीरज आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page