कुमाऊँ

डीएम वंदना ने ली समीक्षा बैठक,पर्यटन अधिकारी को दिए निर्देश

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बृहस्पतिवार को कैम्प कार्यालय नैनीताल मे जनपद मे पर्यटन विभाग के अन्तर्गत गतिमान योजनाओ की विभाग से जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक ली।डीएम ने समीक्षा के दौरान पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय को वर्तमान मे जनपद की 40 लाख लागत से ऊपर की संचालित योजनाओ के लैण्ड का विवरण,कार्य का नाम,कार्य शुरू व पूर्ण करने की अवधि,कुल लागत, कार्यदायी संस्था का नाम,वर्तमान मे कार्य की प्रगति एव अन्य कार्यवाही की सम्पूर्ण जानकारी प्रेजेंटेशन में 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के  निर्देश दिए।आगे पढ़ें

आरईएस की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिशासी अंभिन्नता आरईएस केके जोशी से नैनीताल नगर के तल्लीताल बाजार का पारम्परिक शैली मे विकास एव सौन्दयीकरण  कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए कहा किन कारणो से कार्य अभी पूर्ण नही हो पाये व कैसे कार्य को समय पर पूर्ण किया जा सके कम्प्लीट  प्रोजेक्ट 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा की विकास व जनहित की योजनाओ को समयबद्व, परदर्शिता एव गुणवत्ता के साथ कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित  करे। जो कार्य  पूर्ण हो गये है शीघ्र अवश्यक कार्यवाही करते हुए संचालित करना सुनिश्चित करे ताकि जन-मानस  को समय पर योजनाओ का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक
To Top

You cannot copy content of this page