
ओखलकांडा।जिला पंचायत सीट ओखलकांडा मल्ला से प्रमोद कोटलिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुकेश चंद को हराकर जीत हासिल की है।प्रमोद को कुल 3712 मत जबकि मुकेश को 1802 मत हासिल हुए।जिसके बाद प्रमोद ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का उनको भरपूर समर्थन मिला है और वे उनके विश्वास पर खतरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।






















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
