गरमपानी। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विज्ञान महोत्सव में जीआईसी खैरना के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में मुख्य अतिथि हल्द्वानी के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र सिंह रौतेला एवं विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नैनीताल गोपाल स्वरूप भारद्वाज उपस्थित रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज खैरना के छात्र छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन किया। साथ ही विज्ञान मेला टीम प्रोजेक्ट में सक्षम शाही एवं कुलदीप बधानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी के साथ विज्ञान ड्रामा में ममता रावत, भूमिका ,वैशाली, वर्षा, हर्षिता, पूजा, खुशबू ,प्रियंका ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय की विज्ञान ड्रामा टीम ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिसके चलते विद्यालय के प्रधानाचार्य एमसी बजाज व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकों व स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सतीश रिखाड़ी, कमल मोहन जोशी, एकता रैकवाल आदि मौजूद रहे।