नैनीताल। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नैनीताल की पहचान नैनीझील में ढेर सारी गंदगी एकत्र हो गयी थी।जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा झील में सफाई अभियान चलाया गया। मंगलवार को एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खिलक,ईओ आलोक उनियाल,पालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, कार्यालय अधीक्षक शिवराज सिंह नेगी, मोहन चिलवाल दीपराज सहित अन्य कर्मचारियों व नाव चालको द्वारा झील के किनारों पर एकत्र कूड़े का निस्तारण किया। साथ ही पालिका ने वोट चालको स्थानीय लोगो सहित सैलानियो से भी झील को साफ रखने का अनुरोध किया है।और कहा है कि अगर कोई भी झील के किनारे गंदगी करते हुए पाया गया तो उसपर चालानी कार्यवाह की जाएगी।
जिला प्रशासन नगर पालिका व नाव चालकों ने नैनीझील में चलाया स्वच्छता अभियान
By
Posted on