भवाली: आगामी 15 जून को दो वर्षों बाद मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते प्रशासन मंदिर समिति द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है। वहीं समाज सेवी संस्थाएं भी हर संभव सहायता में जुटी हुई है। इसी क्रम में नगर पालिका भवाली द्वारा भी मेले को लेकर कैंची धाम क्षेत्र में व्यवस्थाएं की जा रही है।
वहीं शनिवार को नगर पालिका भवाली द्वारा कैंची धाम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। कैंची धाम मंदिर परिसर, बाजार क्षेत्र आदि स्थानों पर नगर पालिका कर्मी दिनभर सफाई में जुटे रहे।
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि बाबा नीम करौली महाराज के धाम में नगर पालिका भवाली को सेवा का अवसर मिला है। नगर पालिका सेवा भाव से कैंची धाम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा कूड़ेदान पर्यटकों के लिए लगाए गए है। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धालुओ को सुविधाएं मिले इसके लिए नगर पालिका भवाली द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि नगर पालिका भवाली द्वारा जिला प्रशासन, मंदिर समिति और श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता की जायेगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, दीपक भंडारी, शिशुपाल, पप्पू, राकेश आदि लोग मौजूद रहे।