धारी। राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के चार स्काउट्स के द्वारा स्काउट मास्टर गौरीशंकर काण्डपाल के नेतृत्व में पांच दिवसीय तृतीय सोपान जिला स्तरीय स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया।
स्काउट मास्टर गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, स्काउट्स के द्वारा बीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार दुर्गापुर विद्यालय में पांच दिवसीय तृतीय सोपान कैंप में प्रतिभाग किया गया,जिसमें पंकज कुमार,हिमांशु शर्मा, सुमित कुमार एवं दीपांकर पनेरु के द्वारा विभिन्न कौशल एवं दक्षताओं को सीखा।तृतीय सोपान के दौरान सीखे गए विभिन्न प्रकार की दक्षताओं एवं गजेट्स निर्माण के कौशल को चार स्काउट्स के द्वारा विद्यालय स्तर पर प्रदर्शित किया गया।
स्काउट्स एवं गाइड्स जिला शाखा नैनीताल के जिला सचिव आर एस जीना के नेतृत्व में उच्च प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के कौशल सिखाएं जिनमें शरीर के व्यायाम से संबंधित बीपी सिक्स गांठ बांधना, पट्टी बांधना, ध्वज शिष्टाचार, हाइकिंग एवं ट्रैकिंग के दौरान संकेत-निशान के माध्यम से लक्ष्य तक पहुंचना, दिशाओं का ज्ञान, गजेट तैयार करना, सायंकालीन कैंप फायर के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक क्रियाकलापों के माध्यम से मनोरंजन करते हुए दिन भर की थकान को मिटाने का अभ्यास जैसे विभिन्न कौशल सिखाए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एनएस मेहरा एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के स्काउट की इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।