कुमाऊँ

प्रशासन की अनदेखी के चलते बदरंग पड़ा पंडित दीनदयालपार्क:समाजसेवी बृजवासी

भीमताल। सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने कहां की उनके द्वारा नगर एवं जिला प्रशासन से लगातार पार्क की स्थिति को ठीक करने की मांग के बाद भी पार्क की सुध लेने वाला कोई नही है। कहा कि के पार्किंग समीप दीन दयाल पार्क देख-रेख एवं सौंदर्यीकरण की कमी क अभाव में बिखरा पड़ा है, पार्क में टूटी रैलिंग, बैंच पड़ी है, बड़ी-बड़ी घास एवं झाड़ी पार्क को ढक रही है, उचित रख-रखाव के अभाव में पार्क आज बदहाली के आंसू बहा रहा है। पार्क का प्रवेश द्वार, दीवारें, प्रतीक्षालय रंग पुताई नहीं हो पाने के कारण बिलकुल बदरंग पड़े है, पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति विराजमान हैं और इन्ही के नाम से सरकार राष्ट्रीय शहरी मिशन के अंतर्गत कई योजना चला रही है फिर भी पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं है।  

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

बृजवासी ने बताया कि 2016-17 से लगातार पार्क के सौंदर्यकरण, उचित साफ-सफाई एवं देख-रेख की माँग की जा रही है कई बार स्वयं नगर के युवा शक्ति के साथ इस पार्क की साफ-सफाई कर नगर एवं जिला प्रशासन को भी चेताया किन्तु आश्वासन ही मिला पार्क के लिए आज तक कोई कार्य नहीं हुआ, उन्होंने कहाँ नगर प्रशासन को इस पार्क को गोद देने संबंध में सुझाव भी भेजे ताकि कोई स्थानीय इच्छुक कारोबारी इसका संरक्षण कर सके किन्तु प्रशासन न खुद कुछ करता है और न करने वालों को महत्व देता है इसी वजह से आज भी ये सुन्दर पार्क  प्रशासन की अनदेखी का भेट चढ़ा है। 

To Top

You cannot copy content of this page