कुमाऊँ

भीमताल में जनसंवाद दिवस पर विभन्न मुद्दों पर चर्चा, ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों को दिए निर्देश

भीमताल। विकासखंड सभागार में जनसंवाद दिवस के दौरान समीक्षा बैठक में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता मे आयोजित हुईं साथ ही जल संस्थान, पशुपालन पीडब्ल्यूडी,,NH, कृषि, उद्यान, पर्यटन, विधुत विभाग के मुददे प्रमुख रूप से छाए रहे डॉ बिष्ट ने जल संस्थान विभाग के अधिकारियों को आगामी गर्मियों में पेयजल समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए ताकि गर्मियो में ग्राम वासियो को पेयजल की किल्लत का सामना ना करना पड़े PWD विभाग से नौकुचियातल रोड का शीघ्र ही डामरीकरण होगा खेरोला पाण्डे स्लोटी रोड के ईस्टीमेड  शासन स्तर में गए है अगले वित्तीय वर्ष में स्वीकृति जल्द होगी साथ ही पूर्व में जंगलिया गांव में जिस स्थान पर घटना घटी थी वहां पर सुरक्षा हेतु कार्य चल रहा है वह पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति के लिए ग्रामीण क्षेत्र में गो पालन, बकरी पालन कुटकुट पालन 50 चूजे निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही डॉ बिष्ट ने कहा अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल में रहते हैं जन समस्याओं का समाधान हो जाता है।अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरता से भी लें उचित निराकरण कराना भी सुनिश्चित करें।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  जनप्रतिनिधियों ने की सरियाताल में साहसिक गतिविधि जिप लाइन के संचालन को निरस्त करने की मांग

इस दौरान जल संस्थान विभाग पशुपालन विभाग एनएच विभाग कृषि विभाग उद्यान विभाग पर्यटन विभाग विद्युत विभाग,खंड विकास अधिकारी,सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी जयेष्ठ प्रमुख हिमांशु पाण्डे, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष हेमा आर्य, राधा कुल्याल , जया बोहरा, अनिता, प्रदीप, यशपाल,प्रेम मेहरा, धर्मेंद्र शर्मा, राजेन्द्र कोटलिया, नवीन क्वीरा, संजय कुमार, धीरेंद्र जीना, ईश्वरी दत्त, दुर्गा दत्त पलड़िया आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page