बेतालघाट: खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार द्वारा लगातार हाईवे में नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को चौकी प्रभारी खैरना SI दिलीप कुमार द्वारा हाईवे में पुलिस टीम के साथ सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहन बंद बॉडी आदि जो आवश्यक वस्तु दूध इत्यादि को ले जाने में प्रयोग होते हैं उन बंद बॉडी में खड़िया परिवहन कर परमिट शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था।
कुछ वाहन ओवरलोड चल रहे थे।
जिसमें एमबी एक्ट के अंतर्गत 01 वाहन को सीज व 04 कोर्ट के चालान और अन्य नगद में किए गए।
चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि कुल 12 चालान कर 4000 रुपए का शुल्क वसूल किया गया। एक वाहन को ओवरलोडिंग के चलते सीज किया गया। साथ ही 4 कोर्ट चालान व 7 चालान 4000 का नकद संयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि हाईवे में नियमों का उलंघन करने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। और आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।