भीमताल। तल्लीताल से कब्रिस्तान मार्ग पर पिछले 3 सालों से सार्वजनिक रास्ता जर्जर हालात में पड़ा हुआ है, जिसमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जबकि ये मार्ग कब्रिस्तान होते हुए भीमताल ब्लाक के ग्रामीण अंचलों को भी जोड़ता है।
समाजसेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि लोगों की परेशानी से अल्प संख्यक विभाग को अवगत कराया, जिस पर पूर्व में अल्प संख्यक विभाग देहरादून निदेशक सुरेश चंद्र जोशी एवं उपनिदेशक रईस अहमद ने मामले को संज्ञान लिया और नैनीताल अल्प संख्यक विभाग को मांग पर कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए लेकिन जिला अल्प संख्यक विभाग ने कार्यदायी संस्था को रास्ते का आंकलन तैयार करने को कहा था। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसको लेकर गुरवार को एक बार फिर से बृजवासी द्वारा ए.डी.ओ. दीपांकर गिल्डियाल से मिलकर मार्ग को ठीक कराने की मांग की जिसपर ए.डी.ओ. द्वारा शीघ्र ही निर्माण कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
मांग करने वालों में फरहा खान, निशांत खान, दानिश आदि मौजूद रहे।