कुमाऊँ

भीमताल की समस्याओं के निराकरण की मांग, समाज सेवी बृजवासी ने कुमाऊँ आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

भीमताल। नगर की विभन्न समस्याओ को लेकर समाजसेवी पूरन बृजवासी ने कुमाउं आयुक्त को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन के अनुसार भीमताल नगर में शहर के सीवर का फिल्टर प्लांट भीमताल झील से जाने वाले सिंचाई नाले के समीप घटीगाड़ पर बना है जो भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को फिल्टर करने का कार्य करता है। प्लांट ओल्ड प्रोसेस का होने के कारण भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को ठीक से फिल्टर सफ्लाई नहीं कर पा रहा है, भीमताल शहर में कई जगह आए दिन सीवर ओवर फ्लू की घटना होते रहती है। 

सीवर प्लांट से घटीगाड़ गधेरे में गन्दगी जा रही है जो आगे जाकर स्थानीय लोगों के खेतों में जा रही है जिससे ढूँगसिल, बिलासपुर, खेरोला एवं आस-पास के किसान काफी परेशान हैं, लोगों ने कई बार विभाग को अपने खेतो में सिंचाई के पानी में सीवर आने की बात कही लेकिन विभाग रोकथाम करने की बात कहता है परंतु रोकथाम हो नहीं पाती है, ऎसा ही हाल भीमताल शहर में कई जगह सीवर लाइन ओवर फ्लो होने से भी होता रहता है, जिससे सीवर शहर की नालियों, झील एवं सड़कों पर फैलता है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक
To Top

You cannot copy content of this page