नैनीताल। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र में बीते वर्ष अक्टूबर माह के दौरान आई आपदा से बजून अधोड़ा मोटर मार्ग पर पहाड़ी से ढेर सारा मलबा आने से मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद आवागमन के लिए अस्थाई मार्ग तो बना दिया गया था, लेकिन सड़क मार्ग से मलवा अभी तक नहीं हटाया गया है,वहीं इस दौरान पहाड़ी से सड़क मार्ग पर मलवा ना आए इसके लिए जगह–जगह दीवारें बनाई गई थी,जो फिर से टूट चुकी है। वही मार्ग में कई स्थानों पर गड्ढे बने हुए हैं, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही गमीणों ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को कई बार इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन फिर भी सड़क मार्ग पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।
बीते वर्ष अक्टूबर माह में आई आपदा से क्षतिग्रस्त,बजून-अधोड़ा मोटर मार्ग के निर्माण की मांग
By
Posted on