कुमाऊँ

भीमताल में आवारा जानवरों को गौशाला भेजने की मांग

भीमताल। बीते कुछ समय से शहर में आवारा  जानवरों की संख्या काफी बढ़ने लगी है। जिससे हमेशा लोगों में हमेशा डर का माहौल बना रहता है।सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने कहा कि नौकुचियाताल, मेहरा गाँव, खुटानी, शिलोटी, डाट आदि क्षेत्रों में आवारा जानवरों की संख्या बढ़ने से स्थानीय व्यापारियों सहित लोगों में भी हमेशा डर का माहौल बना रहता है।कहा कि नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से इन सभी बड़े सींग वाले जानवरों को शीघ्र पकड़कर बाहरी गौशाला में भेजने कि मांग की है, साथ ही भीमताल पुलिस प्रशासन नगर की सीमाओं पर बाहरी क्षेत्र से लाकर जानवरों को छोड़ने वालों पर कड़ी नकल कसे ताकि पर्यटन शहर की सुव्यवस्था बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page