भीमताल। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने भीमताल में तहसील व कोषागार खोलने की मांग करते हुए कहा है कि भीमताल में विकास भवन सहित जिला स्तर के अधिकतर विभागों के कार्यालय है, इसके अलावा भीमताल आज कई शिक्षण संस्थाओं के हब के रूप में आगे बढ़ रहा हैं। जिसके चलते इन कार्यालयों, विभागीय अधिकारियों एवं पेंशन उपभोक्ताओं को कोषागार से संबंधित कार्यो के लिए नैनीताल के बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं। वही भीमताल ब्लाक व नगर के निवासियों एवं किसानों को तहसील संबंधित कार्यो, जमीन संबंधित दस्तावेजों, शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी स्टांप आदि कागजातों के लिए भी नैनीताल जाना पड़ता है। जिनमें उनके समय के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है।
भीमताल में तहसील एवं उपकोषागार खोलने की मांग
By
Posted on