
हल्द्वानी।साल 2014 में काठगोदाम में मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी सात वर्षीय बच्ची नन्ही परी के साथ हुई दरिंदगी के मुख्य आरोपी अख्तर अली सुप्रीमकोर्ट से बरी होने के बाद पूरे प्रदेश के लोगो में भारी आक्रोश उमड़ा हुआ है।जगह जगह लोग बेटी के इंसाफ को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।जिसको लेकर नैनीताल के बाद गुरुवार को हल्द्वानी में भी बेटी को इंसाफ व आरोपी को फांसी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भारी संख्या लोग पंहूचे थे जिसमें महिलाएं,नेता,अभिनेता सभी लोग शामिल हुए और सभी महिलाओं की सुरक्षा की मांग कर रहे थे तो वही मासूम नन्ही परी को इंसाफ की मांग कर रहे थे।हालांकि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में आरोपित को सुप्रीम कोर्ट से दोषमुक्त किए जाने का संज्ञान लेते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
